केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री बनने वाले हैं लेकिन अब उनपर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. सवाल ये कि उन्होंने अपनी कसम क्यों तोड़ी. दरअसल बीजेपी ये सवाल खड़े कर रही है कि जब केजरीवाल ने अपने बच्चों की कसम खाई थी कि वो कांग्रेस की मदद से सरकार नहीं बनाएंगे तो अब ऐसे कौन से हालात पैदा हो गए कि उन्होंने कांग्रेस से समर्थन लेकर सरकार बनाने का फैसला किया. इस बीच बीजेपी के सवाल पर आम आदमी पार्टी ने सफाई दी है.