भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले की जांच को लेकर शुरू से हीं मुखर हैं. सुशांत के मामले को मजबूती से उठा रहे हैं. सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर लिखा कि सुशांत सिंह राजपूत का मर्डर बॉलीवुड, मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार के लिए वाटरलू और वाटरगेट है. अपनी सीट बेल्ट बांध लो क्योंकि हम उड़ान भरने और बमबारी करने वाले हैं. हम तब तक पीछा नहीं छोड़ेंगे चब तक कि दोषी कानून के शिकंजे में नहीं आता या कानून दोषी तक नहीं पहुंचता. देखें वीडियो.
BJP veteran politician Subramanian Swamy has termed the death of Bollywood actor Sushant Singh Rajput as murder. He tweeted SSR murder is waterloo and watergate for Bollywood, Mumbai police, and Maharashtra government. Starting from the actor death, Swamy has raised the voice for the CBI probe in this matter. Watch the video to know more.