scorecardresearch
 
Advertisement

बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर अब 737.50 रुपये में मिलेगा

बिना सब्सिडी वाले LPG सिलेंडर अब 737.50 रुपये में मिलेगा

बिना-सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर का दाम अब 86 रुपये बढ़कर 737.50 रुपये हो गया है. बिना-सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में यह अब तक का सबसे बड़ा इज़ाफा है. बिना-सब्सिडी वाले 14.2 किलो के सिलेंडर का दाम अब तक 651.50 रुपये था. वहीं सितंबर 2016 में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 466.50 रुपये थी और तब से लेकर अब तक गैस सिलेंडर के दामों में 6 बार इज़ाफा किया गया है. पिछले साल सितंबर के बाद से अब तक यह 58% यानी 271 रुपये महंगा हो चुका है. तेल कंपनियों ने इसके साथ ही विमान ईंधन के दाम भी 214 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ाकर 54,293.38 रुपये प्रति किलोलीटर कर दिए. इससे पहले इसमें 1 फरवरी को 3% की वृद्धि की गई थी.

Advertisement
Advertisement