scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: सुशांत की मौत पर बोले शक्ति कपूर- आत्महत्या करना सबसे बड़ा पाप

VIDEO: सुशांत की मौत पर बोले शक्ति कपूर- आत्महत्या करना सबसे बड़ा पाप

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का मुंबई में अंतिम संस्कार हो गया. उनके घरवाले और कुछ करीबियों की मौजूदगी में सुशांत को अंतिम विदाई दी गई. सुशांत अब इतिहास बन गए हैं लेकिन उनसे जुड़े कुछ सवाल बाकी हैं. सवाल यही है कि क्यों उन्होंने खुदकुशी की? इसी विषय पर चर्चा के दौरान एक्टर शक्ति कपूर ने कहा, हम लोगों को नहीं मालूम की उनके अंदर क्या चला रहा था. किसकी वजह से वो डिप्रेशन से गुजर रहे थे. लेकिन मेरे हिसाब आत्महत्या करना सबसे बड़ा पाप है. मैं इसे मानता नहीं हूं कि इंसान को सुसाइड करनी चाहिए. देखें वीडियो.

Actor Sushant Singh Rajput on Monday was cremated at the Pawan Hans crematorium in Mumbai in the presence of family members and close friends from the film and TV industry. Actor Shakti Kapoor expressed grief on the death of Sushant Singh Rajput but he further said that suicide is the biggest sin. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement