छात्रों में आत्महत्या की घटनाएं बढ़ जाएं तो क्या स्कूल छात्रों से ये लिखवाना शुरु कर देंगे कि मैं फिजिकली औऱ मेंटली फिट हूं? वो भी स्कूल आने और छोड़ने से पहले हर रोज? औऱ ऐसा ना करने पर मार्क्स काट दिए जाएंगे? जयपुर के एक स्कूल में ऐसा ही हो रहा है. लेकिन नाराज अभिभावकों ने अब थाने में रपट लिखवा दी है.