सिर्फ 920 रुपये की किस्तें ना चुका पाना क्या इतनी बड़ी ग़लती है कि किसी गरीब को जान गंवानी पड़े ? यूपी के मिर्ज़ापुर ज़िले में ऐसा ही हुआ. एसकेएस माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कारिंदों ने एक कर्ज़दार से किस्त वसूलने के लिए इस कदर दबाव बनाया कि उसने खुदकुशी कर ली.