सुकमा में हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए हैं. अब से कुछ देर बाद शहीदों को राजपुर में राजकीय श्रद्धांजलि दी जाएगी. खुद गृहमंत्री राजनाथ सिह वहां मौजूद होंगे. कल सुकमा में करीब 300 नक्सलियों ने हमला किया था. जिसमे सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हो गए थे और 7 जख्मी हुए थे.आखिर नक्सलियों पर कब होगी सर्जिकल स्ट्राइक? सीमा पार घुसकर हमारे जांबाज जवान दुश्मनों को ढेर कर सकते हैं तो अपने घर में बैठे देश के दुश्मनों को हम कब ढेर करेंगे? वो कब तक हमारे जवानों का लहू बहाते रहेंगे? हम बात कर रहे हैं छत्तीसगढ़ के सुकमा की, जहां कल CRPF जवानों पर हुआ है सबसे बड़ा हमला.