सुकमा के शहीदों के पार्थिव शरीर को ले जा रही गाड़ियों को सीएम नीतीश कुमार के काफिले के लिए रोक दिया गया. शहीदों का पार्थिव शरीर कल शाम सात बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचा था. पास में बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन भवन में चल रहे फाउंडेशन डे के कार्यक्रम में सीएम नीतीश, और तेजस्वी यादव मौजूद थे.एयरपोर्ट पर पटना के डीएम और एसएसपी ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.. और पार्थिव शरीर को उनके घरों के लिए रवाना कर दिया गया. संयोग से इसी वक्त सीएम का काफिल भी बिल्डिंग से बाहर निकला. सीएम के काफिले के लिए शहीदों को ले जा रहे ट्रक को कुछ मिनट के लिए रोक देना पड़ा. पास की बिल्डिंग में होने पर भी सीएम खुद श्रद्धांजलि देने एयरपोर्ट पर नहीं जा सके और ना ही प्रशासन को इस बात की चिंता थी कि इस रास्ते से देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान करने वाले शहीद गुजर रहे हैं.