सुकमा में जब जवान घटना स्थल पर दोपहर का खाना खाने के लिए रुके थे. तब करीब 50 गांववालों को नक्सलियों ने मानव शील्ड यानी ढाल की तरह इस्तेमाल किया. नक्सलियों ने तीन राकेट लान्चर दागे थे. हमले में 50 नक्सली महिलाएं शामिल थीं. इस हमले में जवानों से करीब 22 इंसास राइफल , 6 ए के 47 , और एक राकेट लान्चर नक्सलियों ने लूट लिए हमले से पहले बुरकापल गांव के लोग अपने घरों को छोड़ कर चले गए थे.