सुकमा हमले के संदिग्ध मास्टर माइंड हिडमा की एक्सक्लूसिव तस्वीर. आपको ये तस्वीर पहली बार हम आजतक पर दिखा रहे हैं. कहा जा रहा है कि नक्सल कमांडर हिडमा की सुकमा हमले के पीछे था. वो PLGA नाम के नक्सल संगठन की बटालियन वन का चीफ है. फिलहाल सुरक्षाबल और पुलिस ज़ोरशोर से उसे तलाश रहे हैं.