scorecardresearch
 
Advertisement

सुलखान सिंह को UP पुलिस की कमान

सुलखान सिंह को UP पुलिस की कमान

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुलखान सिंह को यूपी पुलिस की कमान सौंपी. बांदा के रहने वाले सुलखान सिंह 1980 कैडर के IPS अधिकारी हैं. योगी सरकार ने जावीद अहमद के साथ-साथ 12 IPS अधिकारियों के तबादले पर भी मुहर लगाई.जवीद अहमद को यूपी PAC का डीजी बनाया गया. वहीं दलजीत चौधरी की जगह आदित्य मिश्र ने नए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर नियुक्त हुए और भवेश सिंह इंटेलिजेंस के चीफ बने. 'नॉनस्टॉप 100' में देखें 100 बड़ी खबरें.

Advertisement
Advertisement