एक तो गर्मी की मार और ऊपर से अब महंगाई का घाव...लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. देश भर में सब्जियों और फलों की कीमतों में बेतहाशा उछाल को आम आदमी का बजट अब नहीं संभाल पा रहा है. थोक और खुदरा मंडियो में हाहाकार मचा हुआ है और कहा जा रहा है कि अपनी राह से भटक चुका मॉनसून इसका सबसे बड़ा खलनायक है.