सुनंदा पुष्कर की मौत को लेकर नया खुलासा दिल्ली पुलिस की FIR से हुआ है. दिल्ली पुलिस ने मर्डर के मामले में जो FIR दर्ज की है उसकी कॉपी आजतक के पास है. FIR के मुताबिक सुनंदा पुष्कर के शरीर पर चोट के निशान थे जो मुमकिन है मौत से पहले हाथापाई के दौरान लगे हों.