कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर का कत्ल हुआ था. ये कहना है दिल्ली पुलिस का. दिल्ली पुलिस के कमिश्नर बीएस बस्सी ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर खुलासा किया कि सुनंदा की मौत प्राकृतिक नहीं थी बल्कि जहर से मौत हुई थी. पुलिस के मुताबिक हो सकता है कि जहर किसी ने इंजेक्ट हो. फिलहाल जांच के लिए विसरा को विदेश भेजा जा रहा है.
Sunanda Pushkar was murdered, says Delhi Police in shocking twist