त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी अप्रत्याशित बढ़त हासिल करती दिख रही है. बीजेपी ने 2013 चुनाव के मुकाबले शानदार प्रदर्शन किया है. अभी तक के रुझानों में बीजेपी 40 और लेफ्ट 19 सीटों पर आगे चल रही है. भाजपा के त्रिपुरा प्रभारी सुनील देवधर ने कहा कि यहां देशद्रोह पर देशप्रेम हावी हो गया है. 25 साल यहां पर एंटी नेशनल गवर्नमेंट रही, जिसने कभी तिरंगे का सम्मान नहीं किया. जेएनयू में देश विरोधी नारे दिए गए. ऐसे में त्रिपुरा को विकास के रास्ते पर चलने वाली सरकार की आवश्यकता थी. अब भाजपा जहां सरकार बनाने जा रही है. वीडियो में देखिए और क्या बोले सुनील देवधर.