ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल यानी बार्क इंडिया के सीईओ सुनील लुल्ला ने कहा कि इस महामारी के दौर में टीवी न्यूज देखने वाले 250 प्रतिशत लोग बढ़े हैं. दूरदर्शन की भी अब तक की सबसे ज्यादा रेटिंग सामने आई है. ऐसा रामायण और अन्य कुछ कार्यक्रमों की वजह से हुआ है. लोग आजकल टीवी एक घंटा ज्यादा देखते हैं. अब लोग साढ़े तीन से साढ़े चार घंटे के बीच टीवी देख रहे हैं. हर शहर, हर गांव में टीवी देखने वाले बढ़े हैं.