जम्मू के सुंजवां में आर्मी कैंप पर हुए आतंकी हमले को 24 घंटे से भी ज्यादा का वक्त हो गया है लेकिन अब भी आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी है. जम्मू के आईजी एसडीएस जामवाल ने बताया कि हमारा मुख्य मकसद कैंप में मौजूद आम लोंगो की जान बचाना है उन्होंने कहा कि उन लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर ही ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी वजह से यह ऑपरेशन लंबा चल रहा है.