रविवार सुबह पांच बजे जम्मू के सुंजवां में जैश के आतंकियों ने फिदायीन अटैक किया था. इसके बाद से लगातार आतंकी आर्मी कैंप में छुपे हुए हैं. जानकारी के मुताबिक 3-4 आतंकी कैंप के पीछे के इलाके से जाली काटकर अंदर घुसे. इसके बाद उन्होंने गोलीबारी शुरू की. इस हमले में एक जेसीओ शहीद हो गए हैं, जबकि कुछ जवान भी जख्मी हुए हैं. ऑपरेशन को अंजाम तक पहुंचाने के लिए उधमपुर से पैरा कमांडो को एयरलिफ्ट किया गया है.