1 अगस्त को सूरज की सतह पर दो जबरदस्त धमाके हो चुके हैं.  धरती से सूरज की दूरी करीब 15 करोड़ किलोमीटर है, लेकिन वैज्ञानिको के अनुसार इसका असर धरती के ध्रुविय इलाकों और इंग्लैंड में देखा जा सकता है.