बिहार में कोरोना का कहर लगातार बढ़ रहा है. आंकड़े 20 हजार के पार पहुंच गए हैं. इसे देखते हुए बिहार में आज से दोबारा लॉकडाउन शुरु हो गया है. राज्य सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए कई पाबंदियां लगाई हैं. धार्मिक स्थल भी बंद रहेंगे. भीड़भाड़ वाले तमाम आयोजनों पर पूरे महीने रोक रहेगी. बाजार से लेकर पार्क तक नहीं खुलेंगे. बस सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है. सिर्फ जरूरी काम से ही लोग आ जा सकते हैं. बिहार में 31 जुलाई तक लॉकडाउन लागू रहेगा.