scorecardresearch
 
Advertisement

इक्कीसवीं सदी में भी अंधविश्वास की बारिश

इक्कीसवीं सदी में भी अंधविश्वास की बारिश

हिंदुस्तान के कई हिस्सों में आज भी आस्था और परंपरा के नाम पर अंधविश्वास की जड़ें गहरी हैं. सबसे पहले बात मध्य प्रदेश के इंदौर की.  यहां आस्था और परंपरा के नाम पर अग्निवर्षा हुई. लोगों ने एक-दूसरे पर दहकते आग के गोलों से प्रहार भी किया.  इसे हंगोट युद्ध कहा जाता है.  हैरानी की बात है कि 21वीं सदी में भी अंधविश्वास की अग्निवर्षा जारी है. परंपरा के नाम पर कहीं अग्निवर्षा तो कहीं पत्थरवर्षा, लेकिन आपको दिखाते हैं दो राज्यों से अंधविश्वास की एक और तस्वीर ... जहां लोग अपनी मनोकामना के लिए गायों के झुंड से खुद को रौंदवाते हैं, जिसमें लोगों की जान तक जा सकती है. 

Even in the 21st century many type of superstition continues. In the name of the tradition, some where Fire fall game and somewhere stone pelting is continue. Hingot War is an age old tradition of residents of Gautampura, about 59 km from Indore, Madhya Pradesh. It is observed on dhok padwa, a day after Diwali. In this war warriors are categorised in two groups Turra of Gautampura and Kalgi of Rungi village, who attack each other with burning Hingots, a hollow fruit stuffed with gunpowder.

Advertisement
Advertisement