scorecardresearch
 
Advertisement

अलवर लिंचिंग: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा रकबर की हत्या का केस

अलवर लिंचिंग: सुप्रीम कोर्ट पहुंचा रकबर की हत्या का केस

देश के कई हिस्सों से सामने आए लिंचिंग के मामलों ने हर किसी को हैरत में डाल दिया है. राजस्थान के अलवर में कथित गोरक्षकों द्वारा की गई रकबर खान की हत्या का मामला अब देश की सबसे बड़ी अदालत में पहुंच गया है. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका को स्वीकार कर लिया है, जिसमें अलवर मामले को लेकर राजस्थान सरकार और अधिकारियों पर सर्वोच्च अदालत के निर्देशों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई 20 अगस्त को होगी. सुप्रीम कोर्ट में ये याचिका तहसीन पूनावाला की तरफ से डाली गई है. आपको बता दें कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने लिंचिंग को लेकर कई दिशा निर्देश जारी किए थे, केंद्र और राज्य सरकारों को निर्देशों का पालन करने को कहा था. लेकिन SC के आदेश के बावजूद भी देश में इस प्रकार की घटनाएं नहीं रुकीं.

Advertisement
Advertisement