सुप्रीम कोर्ट के 4 जजों की एतिहासिक प्रेस कॉन्फ्रेंस से हड़कंप मच गया. सुप्रीम कोर्ट के चार सीनियर जज जस्टिस चेलमेश्वर, जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ ने पहली बार मीडिया के सामने आकर चीफ जस्टिस पर संगीन आरोप लगाए. चारों जजों ने ना सिर्फ अनियमितता को लेकर लिखी चिट्ठी को सार्वजनिक कर दिया ...बल्कि चीफ जस्टिस पर नियमों की अनदेखी कर केस जजों या फिर खंडपीठ को सौंपने का आरोप लगाया. जिसमें कई केस काफी अहम हैं. चारों जजों ने कहा कि अगर न्यायव्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया तो लोकतंत्र महफूज नहीं रहेगा. चारों जजों ने कहा- कि उन्होंने अपनी बातें चीफ जस्टिस के सामने रखी. उन्हें चिट्ठी भी लिखी ..लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया. इसके बाद उनके पास देश के सामने अपनी बात रखने के अलावा कोई चारा नहीं था.