सहारा को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने निवेशकों की सूची सौंपने के निर्देश दिए हैं और एक हफ्ते के भीतर सूची मांगी है. मामले की अगली सुनवाई 2 मई को होगी. सेबी ने सहारा की दो कंपनियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था कि और निवेशकों की सूची सौंपने के निर्देश दिए थे. सेबी के खिलाफ सहारा ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाय़ा था.