सुप्रीम कोर्ट ने नोएडा एक्सटेंशन इलाके में जमीन वापसी की किसानों की याचिका को खारिज कर दिया है. अदालत के इस फैसले से इलाके में फ्लैट खरीदने वाले लोगों और बिल्डर्स को बड़ी राहत मिली है. नोएडा एक्सटेंशन मामले में किसानों की जमीन वापस न मिलना सुप्रीम कोर्ट का फैसला है.
supreme court announced farmers land will not be return in noida extension case