scorecardresearch
 
Advertisement

रोहिंग्या मुसलमानों के 'अच्छे दिन' खत्म

रोहिंग्या मुसलमानों के 'अच्छे दिन' खत्म

रोहिंग्या मुसलमानों की घर वापसी को लेकर आज बेहद अहम दिन है. अवैध रूप से भारत में रह रहे सात रोंहिग्या मुसलमानों को आज म्यांमार भेजा जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इन्हें म्यांमार भेजने को लेकर तमाम कानूनी अड़चनें खत्म हो गई हैं. आपको बता दें कि ये सातों रोहिंग्या मुसलमान असम के सिलचर में अवैध रूप से रह रहे थे..शिनाख्त के बाद असम पुलिस इन्हें बुधवार की रात इंफाल लेकर आई..इंफाल से इन्हें भारत-म्यांमार मैत्री गेट पर म्यांमार आवर्जन ऑफिस को सौंपा जाएगा.

Indias top court allows seven Rohingya to be deported to Myanmar.

Advertisement
Advertisement