अयोध्या मामले की सुनवाई के 18वे दिन सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम पक्षकारों के वकील ने ये दलील पेश की कि रामलला विवादित ढांचे के मुख्य गुंबद के नीचे प्रकट नहीं हुए थे बल्कि राम चबूतरा से ले जाए गए थे. उस वक्त का स्थानीय प्रशासन भी इस सांठगांठ में शामिल था. इस मामले में और क्या रहा ख़ास, जानकारी दे रहे हैं आजतक संवाददाता संजय शर्मा.