महाराष्ट्र में नई सरकार को लेकर रार जारी है. शनिवार को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार ने उप-मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जिसका शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी ने विरोध किया. यह मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में सभी पक्षों को नोटिस जारी कर दिया है. देखें वीडियो.
The Supreme Court has issued notices to the Centre and Maharashtra government on a petition filed by the Shiv Sena-NCP-Cong combine against Maharashtra Governor decision to swear in Devendra Fadnavis as chief minister. The Supreme Court bench of Justices N V Ramana, Ashok Bhushan and Sanjiv Khanna also issued notices to Fadnavis and Ajit Pawar. Watch video.