सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई विवाद में कहा है कि कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को जांच एजेंसी के सामने पेश होना चाहिए. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे नैतिक जीत बताया है. तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारी नैतिक जीत है, बंगाल की जीत है, हमारी और आपकी जीत है. जबकि धरना जारी रखने के फैसले पर उन्होंने कहा कि वह अपने नेताओं से बात करके इस पर फैसला लेंगी.