scorecardresearch
 
Advertisement

शाहीन बाग के धरने पर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी बातें

शाहीन बाग के धरने पर सुप्रीम कोर्ट की बड़ी बातें

दिल्ली के शाहीन बाग में भी प्रदर्शनकारी सड़कों डटे हुए हैं. आज इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई हुई लेकिन कोर्ट ने तुरंत कोई आदेश जारी करने से इनकार कर दिया है. मामले की अगली सुनवाई 17 फरवरी को होगी. हलांकि कोर्ट ने प्रदर्शनकारियों से ये जरूर कहा है कि सार्वजनिक रास्ते को इस तरह अनिश्तिकाल के लिए नहीं रोका जा सकता.  देखिए वीडियो.

The Supreme Court has issued a notice to Centre, Delhi government and police on pleas seeking removal of protesters from Shaheen Bagh as it refused to pass orders on Monday. Hearing petitions seeking the removal of anti-CAA protesters from Shaheen Bagh, the Supreme Court said protesters cannot block the public road and create inconvenience for others.

Advertisement
Advertisement