सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील मामले की जांच के लिए दायर की गई रिव्यू पिटिशन को खारिज कर दिया है. इसी के साथ राफेल डील को सुप्रीम कोर्ट से क्लीन चिट मिलने के साथ ही नरेंद्र मोदी सरकार को बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट में राफेल और राहुल गांधी के मुद्दे पर फैसले के बाद कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिंधवी ने कोर्ट के फैसले की सराहना की. देखें वीडियो.
The Supreme Court on Thursday dismissed the review petitions that had challenged its December 14, 2018 verdict giving a clean chit to the NDA government in the government-to-government Rafale fighter jet deal with France Dassault Aviation. Abhishek Manu Singhvi, Senior Lawyer Congress leader briefs the media over the Supreme Courts verdicts today.