सुप्रीम कोर्ट के चार वरिष्ठ जजों ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. ये पहली बार हुआ है कि सुप्रीम कोर्ट के जज लोकतंत्र का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले मीडिया के सामने अपनी बात, अपनी व्यथा को रखें. इन चारों वरिष्ठ जजों ने एक लेटर भी जारी किया है. ये चारों जज क्या कहना चाह रहे हैं, किस तरफ इशारा कर रहे हैं...इस पर रोशनी डाल रहे हैं aajtak.in के संपादक पाणिनी आनंद और साथ में उनके सहयोगी मोहित ग्रोवर.