सुप्रीम कोर्ट ने समाजशास्त्री आशीष नंदी को बड़ी राहत देते हुए उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. आशीष नंदी के मसले पर कोर्ट ने केंद्र, राजस्थान और महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी करते हुए 4 हफ्ते में जवाब मांगा है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आशीष नंदी ने संतोष जताया है. उन्होंने कहा कि इससे संबंधित सभी केसों की सुनवाई एक साथ होगी, जो कि राहत की बात है.