scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: इंडिया यानी भारत क्यों! आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

VIDEO: इंडिया यानी भारत क्यों! आज सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

संविधान के पहले अनुच्छेद में ही लिखा है कि इंडिया यानी भारत. जब अमेरिका का नाम हर भाषा में अमेरिका है, जापान का जापान, और पाकिस्तान का पाकिस्तान तो फिर फिर भारत का नाम इंडिया क्यों? इस क्यों को लेकर एक शख्स ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दर्ज की है जिस पर आज सुनवाई होगी. याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है कि इंडिया शब्द गुलामी की निशानी है और इसीलिए उसकी जगह भारत या हिंदुस्तान का इस्तेमाल होना चाहिए. देखें वीडियो.

The petitioner, Namah - a resident of Delhi, has sought to amend Article 1 of the Constitution, which names the country and defines its territories. Article 1 (1) of the Constitution reads, India, that is Bharat, shall be a Union of States. The petitioner says the name India is a symbol of slavery while seeking to recognise Bharat or Hindustan as the only name for the country. Today the matter will be heard in the Supreme Court.

Advertisement
Advertisement