पिछले दो साल से जो उन्नाव रेप केस कहीं नहीं पहुंचा था अब पिछले तीन दिन में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद ये मामला बिल्कुल सही दिशा में आगे बढ़ रहा है. कोर्ट के आदेश के बाद अब सीबीआई, सरकार और कानून सही दिशा में काम करने लगे हैं. सुप्रीम कोर्ट इस मामले की दिशा और पीड़ित की दशा को लेकर चिंतित है. कोर्ट ने साफ कर दिया कि सिर्फ सड़क हादसे की जांच अगले 15 दिन तक वहां की अदालतें करेंगी बल्कि बाकी चार मामले यहां दिल्ली शिफ्ट कर दिए गए हैं.