scorecardresearch
 
Advertisement

उन्नाव केस: पीड़िता की बहन ने अपना दर्द बयां किया, देखें वीडियो

उन्नाव केस: पीड़िता की बहन ने अपना दर्द बयां किया, देखें वीडियो

सुप्रीम कोर्ट का आज का आदेश सीधे-सीधे योगी सरकार के इकबाल पर सवाल है. क्योंकि देश की सबसे बड़ी अदालत का दो टूक कहना है कि यूपी में इस संजीदे मामले की सुनवाई नहीं हो सकती. सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को तलब किया. पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट मांगी और अब से थोड़ी देर बाद पीड़िता के मुआवजे पर भी फैसला देने वाली है. पीड़िता के पिता की हिरासत में मौत को भी सुप्रीम कोर्ट ने बेहद संजीदा से लिया है.

The Supreme Court pronounced its order on a matter related to the Unnao rape case and asked the trial in all 5 cases to be finished within 45 days. The court has asked CBI to complete its investigation into the accident of the Unnao rape victim within 14 days. also ordered the transfer of all the 5 cases related to the rape case to Delhi. After hearing victim's sister express her pain. Watch Video.

Advertisement
Advertisement