scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली की जंग पर SC का फैसला, बड़ी बेंच करेगी सेवा पर सुनवाई

दिल्ली की जंग पर SC का फैसला, बड़ी बेंच करेगी सेवा पर सुनवाई

दिल्ली सरकार और एलजी के बीच अधिकारों को लेकर तनातनी पुरानी है. सुप्रीम कोर्ट ने कुल छह पॉइंट्स पर फैसला सुनाया. सर्विसेज पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ग्रेड 1-2 की ट्रांसफर और पोस्टिंग केंद्र सरकार करेगी जबकि ग्रेड 3-4 दिल्ली सरकार के पास होगा. इसके अलावा एंटी करप्शन ब्यूरो और जांच कमीशन भी केंद्र सरकार के पास होगा. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ट्रांसफर-पोस्टिंग पर बड़ी बेंच सुनवाई करेगी.

Supreme Court took decision on 6 issues. SC ruled in favour of centre in 4 of them. Anti-Corruption Bureau, posting and transfer of Grade 1 and Grade 2 officers, Commission of Inquiry, falls under Centre's jurisdiction. Electricity department, Revenue department, posting and transfer of Grade 3, Grade 4 officer will come under Delhi government says Lawyer Ashwini Upadhyay on Delhi govt vs LG matter.

Advertisement
Advertisement