scorecardresearch
 
Advertisement

NCP को मोदी कैबिनेट में मिल सकती है जगह: महाराष्ट्र गेम चेंज पर रामदास अठावले

NCP को मोदी कैबिनेट में मिल सकती है जगह: महाराष्ट्र गेम चेंज पर रामदास अठावले

महाराष्ट्र की सत्ता के सबसे बड़े गेम चेंज को लेकर RPI अध्यक्ष रामदास अठावले ने कहा कि मुझे लगता है कि ये पहले से तय था कि हमारी पार्टी, बीजेपी और एनसीपी की सरकार बननी चाहिए. सबको भरोसा था एनसीपी-बीजेपी के साथ आएगी. साथ ही अठावले ने कहा कि केंद्र में एनसीपी को मंत्री पद मिल सकता है. सुप्रिया सुले केंद्र में मंत्री बन सकती हैं. वीडियो में देखें रामदास अठावले ने क्या कहा.

RPI president and union minister Ramdas Athawale said that NCP may get a portfolio in Modi Cabinet. His statement comes after BJP leader Devendra Fadnavis was sworn in as Maharashtra chief minister. Athawale also said Supriya Sule NCP may get minister birth in Modi Cabinet. Watch video.

Advertisement
Advertisement