मांझी यामदा को अपने कोख से जन्म देने वाली सरोगेट मां जयपुर मे देखी गई. लेकिन वो मासूम यामदा को देखने नहीं बल्कि कॉन्ट्रैक्ट का अपना पैसा लेने आईं थीं. ख़बर है कि यामदा की सरोगेट मां को बतौर कॉन्ट्रैक्ट एक घर और एक लाख अस्सी हजार रूपये दिया जाना है.