scorecardresearch
 
Advertisement

ड्रोन से बनेगा भारत का डिजिटल नक्शा, जानें, क्या होगा इसका लक्ष्य

ड्रोन से बनेगा भारत का डिजिटल नक्शा, जानें, क्या होगा इसका लक्ष्य

भारत का डिजिटल नक्शा ड्रोन की मदद से बनाने का काम शुरू हो गया है. सर्वे ऑफ इंडिया इसके लिए नई तकनीक और 300 से भी ज़्यादा ड्रोन्स की मदद लेगा. भारत सरकार का साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग, डिजिटल मैपिंग के प्रोजेक्ट में दो साल तक सर्वे ऑफ इंडिया की मदद करेगा और इस दौरान ये नक्शा तैयार हो जाएगा. इसका लक्ष्य है भारत के 32 लाख वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में से 24 लाख वर्ग किलोमीटर का स्कैन करना. इसके लिए हर वर्ग किलोमीटर में 2500 तस्वीरें ली जाएंगी. देखें वीडियो.

The making of a digital map of India, with the help of drones, has begun. The Survey of India is using new techniques and more than 300 drones to prepare the digital map of India. The Science and Technology department of the government of India will help the Survey of India in this project. Watch video.

Advertisement
Advertisement