साल का पहला सूर्यग्रहण आज पूरे देश में देखा गया. अब से थोडी देर पहले ही ग्रहण खत्म हुआ है. लोग बड़ी हैरत के साथ इस अद्भुत खगोलीय घटना के गवाह बने. कई शहरों में ग्रहण के असर से सूर्य लाल चमकते कंगन जैसे दिखे. जहां-जहां ग्रहण का असर दिखा वहां-वहां दिन में अंधेरा छा गया. ग्रहण से पहले सभी बड़े धार्मिक स्थलों पर मंदिरों के कपाट बंद कर दिए गए. ग्रहण के दौरान पूजा आराधना होती रही. अब देर शाम तक पवित्र नदियों में स्नान और दान पुण्य का सिलसिला चलेगा. देखें वीडियो.