scorecardresearch
 
Advertisement

सूर्य ग्रहण 2020: भोपाल में कुछ ऐसा रहा नजारा, दिन में छाया अंधेरा

सूर्य ग्रहण 2020: भोपाल में कुछ ऐसा रहा नजारा, दिन में छाया अंधेरा

आज पूरे देश में अद्भुत खगोलीय घटना सूर्य ग्रहण देखने को मिला. सुबह सवा नौ बजे शुरू हुआ था सूर्यग्रहण. दोपहर तीन बजकर चार मिनट पर हुआ खत्म. अफ्रीकी देश कांगो से सूर्यग्रहण की शुरुआत हुई है. मध्य प्रदेश में 10 बजकर 14 मिनट पर ग्रहण काल की शुरुआत हुई थी. राजधानी भोपाल में करीब 89 फीसदी हिस्सा सूर्य का ग्रहण के पिछे छूप गया था. लेकिन करीब पौने 12 बजे के बाद 70 फीसदी सूर्य का हिस्सा पूरे तरह से ढक गया था. आसमान में सूर्य बिल्कुल चांद की तरह दिख रहा था. देखें वीडियो.

India witness the astronomical event Solar eclipse today from 9 am to 3 pm today. In Madhya Pradesh, Solar eclipse was observed from 10:14 am. In capital Bhopal, 89 percent Sun part hide behind silhouette of the moon. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement