रिया की जेल की नींव तो उसी दिन पड़ी गई थी जब उसके खिलाफ परिवार ने केस किया. फिर तो रिया पर शिकंजा कसता चला गया. सीबीआई, ईडी के बाद एनसीबी की एंट्री से रिया सलाखों के पीछे पहुंच गई. कमाल तो ईडी ने ही किया, पैसे की लेन-देन से ईडी रिया की चैट तक पहुंची, जिससे ड्रग्स कनेक्शन का राज सामने आ गया. और फिर वो दिन आया जब रिया को जेल जाना पड़ा. नारकोटिक्स ब्यूरो के सामने रिया का बयान इतना बड़ा सबूत बना कि रिया को जमानत भी नहीं मिली. रिया की मुश्किल आने वाले समय में और बढ़ेंगी. अब तो सीबीआई भी इसी आधार पर शिकंजा कसेगा. देखिए ये वीडियो.
The Mumbai Sessions Court on Friday rejected the bail pleas of Rhea Chakraborty and Showik Chakraborty. The actress had filed a bail plea after her arrest by the Narcotics Control Bureau on Tuesday (September 8). The foundation of jail of Rhea was laid on the day when the family filed a case against her. Statement of Rhea to Narcotics Bureau became such a big proof that the actress did not even get the bail. Watch the video.