scorecardresearch
 
Advertisement

'अंदर देखने नहीं दिया...', सुशांत के फ्लैट की चाबी बनाने वाले का सनसनीखेज खुलासा

'अंदर देखने नहीं दिया...', सुशांत के फ्लैट की चाबी बनाने वाले का सनसनीखेज खुलासा

एक्टर सुशांत सिंह की मौत की खबर जिस दिन से सामने आई है, उस दिन से ही इस मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पहले इसे आत्महत्या का मामला बताते हुए बॉलिवुड में नेपोटिज्म की बहस छिड़ गई. बाद में सुशांत के पिता ने रिया के खिलाफ बिहार में FIR करवाई. उसके बाद से ही इस मामले में नए ट्विस्ट सामने आ रहे हैं. आत्महत्या के बाद हत्या की थ्योरी भी इस केस में सामने आने लगी. लेकिन अबतक सब यही पूछ रहे थे कि आखिर वो चाबी वाला कहां है जिसने 14 जून को सुशांत के कमरे का ताला खोला. आजतक पर देखें उस चाबी वाली का सनसनी खेज खुलासा. वीडियो में देखें आखिर चाबी वाला दो बार क्यों सुशांत के घर पहुंचा.

One of the prime witnesses in Sushant Singh Rajput death case, a keymaker who broke open the door of the room of the actor on June 14, revealed that he was not allowed to enter the room and instructed to immediately leave the place. The keymaker, identified as Rafi Shekh, made shocking revelations . Watch this sting operation.

Advertisement
Advertisement