scorecardresearch
 
Advertisement

Sushant Case: Rhea के पिता Indrajit से तीसरे दिन की पूछताछ खत्म

Sushant Case: Rhea के पिता Indrajit से तीसरे दिन की पूछताछ खत्म

रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से तीसरे दिन की सीबीआई पूछताछ खत्म हो गयी है. इंद्रजीत चक्रवर्ती डीआरडीओ गेस्ट हाउस सुबह करीब साढ़े दस बजे पहुंचे थे. सीबीआई ने करीब साढ़े पांच घंटे तक सुशांत केस में तमाम सवाल दागे. रिया के भाई शोविक से आज ईडी पूछताछ करने वाली है. सुशांत मामले में जांच का एक नया एंगल सामने आया है. सीबीआई अब दिशा सालियान सुसाइड केस और सुशांत की मौत के कनेक्शन की तफ्तीश भी करेगी. वहीं इस बीच सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने बड़ा बयान दिया है. विकास सिंह ने कहा है कि परिवार की नजर में सुशांत की मौत, हत्या है. पहले परिवार को खुदकुशी का मामला लगता था लेकिन अब परिवार को लगता है कि ये हत्या है. देखिए ये रिपोर्ट.

The third day CBI interrogation with Indrajit Chakraborty is over. Indrajit Chakraborty arrived at DRDO Guest House at around 10.30 AM. The CBI fired all the questions in the Sushant case for about five and a half hours. ED is going to interrogate Showik Chakraborty today. A new angle of investigation has emerged in Sushant case. The CBI will now investigate the link of Disha Salian suicide case and Sushant death case.

Advertisement
Advertisement