scorecardresearch
 
Advertisement

NCB दफ्तर पर लगा बैरिकेड, बड़ी तादाद में पुलिसवालों की तैनाती

NCB दफ्तर पर लगा बैरिकेड, बड़ी तादाद में पुलिसवालों की तैनाती

NCB दफ्तर के बाहर मुंबई पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है. मीडिया की भारी भीड़ लगने की वजह से ये किया गया है. एनसीबी दफ्तर के अंदर रिया से पूछताछ जारी है. रिया जब दफ्तर आई थीं तब उनके साथ बहुत धक्का मुक्की हुई. अब घेरा बना दिया गया है, जिससे आगे मीडिया नहीं जा सकती है. इसके अलावा कोरोना को भी ध्यान में रखते हुए दूरी बनाने को कहा गया है. NCB दफ्तर के अंदर रिया का सामना सैमुअल और सुशांत के स्टाफ दीपेश से करवाया जा रहा है. देखिए वीडयो.

The deployment of the Mumbai Police has been increased outside the NCB office. This has been done keeping in mind the huge crowd of media. Rhea is being interrogated inside the NCB office. Now a circle of barricades has been made, beyond which the media persons cannot go. Watch this report. Watch this report.

Advertisement
Advertisement