scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: ड्रग्स पेडलर के साथ शोविक-मिरांडा का हुआ मेडिकल टेस्ट, अब आगे क्या?

VIDEO: ड्रग्स पेडलर के साथ शोविक-मिरांडा का हुआ मेडिकल टेस्ट, अब आगे क्या?

सुशांत केस में एनसीबी ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है. जहां एक और रिया पर सवालों की बौछार हो रही है, वहीं गिरफ्तार किए गए जैद, सैमुअल मिरांडा, शोविक को मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया गया है. इसके बाद इन तीनों को रिया के सामने बैठाकर पूछताछ होगी. गौरतलब है कि एनसीबी ऑफिस में आज रिया से दूसरे दिन की पूछताछ जारी है. सूत्र के मुताबिक, रिया को आज एनसीबी गिरफ्तार भी कर सकती है. रिया के जवाबों पर ही ये निर्भर करेगा कि वे गिरफ्तार होती हैं या नहीं. देखिए वीडियो.

Rhea Chakraborty is being grilled by the NCB today in Mumbai, for a second time, in the Sushant Singh Rajput death case. The NCB has taken Zaid, Samuel Miranda and Showik for medical tests, which were arrested earlier. Rhea will be confronted with these three arrested accused in the case today. Watch this report.

Advertisement
Advertisement