scorecardresearch
 
Advertisement

Rhea Chakroborty की पूरी Family मुश्किल में! देखें कैसे कस रहा शिकंजा

Rhea Chakroborty की पूरी Family मुश्किल में! देखें कैसे कस रहा शिकंजा

शोविक चक्रवर्ती की जो ड्रग चैट सामने आई है. उससे बड़ा खुलासा हुआ है. शोविक ना सिर्फ ड्रग्स लेता था. बल्कि दोस्तों को ड्रग्स दिलवाता भी था. ड्रग्स कैसे मिलेगें, कहां से मिलेगे, कितने के मिलेगे. शोविक को सब पता था. ड्रग चैट से साफ है कि उसके फोन में कई ड्रग पेडलर के नंबर थे. ड्रग तस्करी के जिस आरोपी जैद ने शोविक से कनेक्शन का खुलासा किया. आज उसे रिमांड पर भेज दिया गया है. उधर ED ड्रग्स कनेक्शन में शोविक से सवालों की लिस्ट तैयार कर चुकी है. ऋषभ ठक्कर और वरुण माथुर से भी सवाल हो रहे है. CBI लगातार तीसरे दिन रिया के पिता पर सवालों की बौछार कर रही है. देखिए ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement