सुशांत मामले में उस समय टर्निंग प्वाइंट आ गया जब रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट की वाट्सएप चैट वायरल हो गई. एक ऐसी चैट जिसने ये साफ कर दिया कि रिया ने खुद ही सुशांत को छोड़ा था.गुरुवार को सामने आई चैट से ये समझ आया था कि रिया ने महेश भट्ट से मदद मांगी थी और उन्हीं की सलाह पर सुशांत को छोड़ जिदंगी में आगे बढ़ने का फैसला लिया था. सिर्फ 8 जून को ही नहीं, 14 जून, जिस दिन सुशांत की मौत की खबर आई, उस दिन भी रिया और महेश भट्ट की चैट हुई. 14 जून की एक चैट में महेश भट्ट ने रिया चक्रवर्ती से कॉल करने को रहा था.