scorecardresearch
 
Advertisement

सुशांत की आत्महत्या वाले दिन तक महेश भट्ट से बात कर रही थीं रिया! सामने आई चैट

सुशांत की आत्महत्या वाले दिन तक महेश भट्ट से बात कर रही थीं रिया! सामने आई चैट

सुशांत मामले में उस समय टर्निंग प्वाइंट आ गया जब रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट की वाट्सएप चैट वायरल हो गई. एक ऐसी चैट जिसने ये साफ कर दिया कि रिया ने खुद ही सुशांत को छोड़ा था.गुरुवार को सामने आई चैट से ये समझ आया था कि रिया ने महेश भट्ट से मदद मांगी थी और उन्हीं की सलाह पर सुशांत को छोड़ जिदंगी में आगे बढ़ने का फैसला लिया था. सिर्फ 8 जून को ही नहीं, 14 जून, जिस दिन सुशांत की मौत की खबर आई, उस दिन भी रिया और महेश भट्ट की चैट हुई. 14 जून की एक चैट में महेश भट्ट ने रिया चक्रवर्ती से कॉल करने को रहा था.

Advertisement
Advertisement