scorecardresearch
 
Advertisement

सुशांत केस में क्या छिपाना चाहती है मुंबई पुलिस, IPS को किया क्वारंटीन

सुशांत केस में क्या छिपाना चाहती है मुंबई पुलिस, IPS को किया क्वारंटीन

मुंबई में पटना के एसपी सिटी को क्वारंटीन करने पर BMC ने सफाई दी है. सूत्रों से खबर है कि एसपी सिटी को मुंबई में 7 दिन के ज्यादा रुकना था इसलिए उन्हें क्ववारंटीन किया गया है. BMC ने बताया कि उन्हें एयरपोर्ट पर क्वारंटीन की स्टैंप लगनी थी. लेकिन उन्होंने मना कर दिया, जिसकी शिकायत हुई और BMC ने गेस्टहाउस पहुंचकर उन्हें क्वारंटीन कर दिया. हालांकि BMC का कहना है कि अगर वो अर्जी दे तो उन्हें क्वारंटीन से छूट मिल सकती है. एंटीजेन का टेस्ट होने के बाद उन पर क्वारंटीन की बंदिश हट जाएगी. कल मुंबई पहुंचे पटना के एसपी सिटी को रात ग्यारह बजे बीएमसी ने 14 दिन के लिए क्वारंटीन पर भेज दिया गया. सरकारी ड्यूटी पर गए एक पुलिस अफसर के साथ बीएमसी के इस बर्ताव पर सवाल उठ रहे हैं. देखें आज सुबह.

Advertisement
Advertisement